सीवान के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पंचायत के कली टोला चवर में एक युवती का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. घटना सोमवार देर शाम सात बजे के करीब की है.
बताया जाता हिया कि सोमवार की शाम लोगों ने राजापुर पंचायत के कली टोला चवर में एक युवती का शव पानी में पीडीए हुआ देखा. जिसके बाद लोग सकते में आ गये. शव के शरीर पर कोई भी वस्त्र नहीं है. वहीं उसके गले पर काला निशान नजर आ रहा है. ऐसी संभवाना जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. और शव को चवर में लगे पानी में फेंक दिया गया है.
शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने बसंतपुर पुलिस को इसकी सुचना दी. सुचना मिले पर बसंतपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गयी.
पुलिस ने शव का शिनाख्त कर लिया है. मृत्तका भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मघरी गाँव की रहने वाली बतायी जा रही है. पुलिस ने उसके परिजनों को सुचना दे दिया है और परिजनों के आने का इन्तेजार कर रही है.
फिलवक्त, शव को घटनास्थल पर ही रखा गया है. वहीं युवती का शव मिलने के बाद से घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है और लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है.
Comments are closed.