बसंतपुर के बगही में शराब के लिए रेड करने गयी पुलिस टीम पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल

अभिषेक श्रीवास्तव

बसंतपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि बगही निवासी कुख्यात शराब कारोबारी सुरेश सिंह अपने घर मे रखे शराब को लोगो के यहां पहुचाने के लिए बाइक तथा बैगनार कार पर लोड कर रहा है. सूचना पाकर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अमरेंदर कुमार, सिपाही धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, चौकीदार उपेंद्र माझी तथा अन्य वहां पहुचे. पुलिस वाहन रोक कुछ समझ पाती कि सुरेश सिंह और दो लड़को समेत घर की महिलाए हाथ मे लाठी, फरसा, भला लेकर पुलिस पर टूट पड़े. जिसमे चार पुलिसकर्मी चोटिल हो गयें.
Read Also :
घटना की सूचना के बाद बसंतपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, भगवानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व नबीगंज ओपी प्रभारी रबिन्द्र पाल बिना समय गवाए दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुचे. तबतक सभी हमलावर फरार हो गए थे. वहीं पुलिस ने मौके पर मौजूद एक हमलावर शत्रुघ्न सिंह को गिरफ्तार कर लिया. चारो चोटिल पुलिस वालों का इलाज बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
Comments are closed.