सीवान में गुरूवार को एक बार फिर रफ्तार के कहर ने एक जान ले ली.घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है जहाँ के लहेजी गाँव के पास अनियंत्रित ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर हुयी.जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.मृतक गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर गाँव निवासी अर्जुन प्रसाद का पुत्र नितेश प्रसाद बताया जा रहा है.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर घंटो बवाल काटा.जबकि आरोपी ट्रक चालक मौका देख ट्रक को वही छोड़कर फरार हो गया.घटना की सूचना मिलने की बाद बसंतपुर थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुशवाहा व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वसन देकर जाम हटवाया.मामले में मृतक के पिता के बयान पर ट्रक के चालक को लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बेटे को रौंदने का आरोप लगाया गया है.फिलवक्त,पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज अनुसंधान में जुट गयी है.
Comments are closed.