सीवान के बसंतपुर में गुरुवार को एक बाईक के ट्रक की चपेट में आ जाने से बाईक पर सवार तीन युवको में से एक की मौत हो गयी जबकि अन्य दोनो गंभीर रूप से घायल हो गयें. घटना थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 73 स्थित धर्मकांटा के पास घटी.
बताया जाता है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया वैश्य टोला निवासी कालीचरण रावत के पुत्र धनेश कुमार की तबियत ख़राब होने के कारण उसे इलाज के लिए उसका भाई चंदन रावत गांव के ही महेश रावत के पुत्र मुकेश रावत के साथ बाइक पर लेकर बसन्तपुर जा रहा था. इस दौरान रास्ते मे तेज आंधी-पानी शुरू हो गयी. और स्टेट हाई वे 73 पर धर्मकांटा के सामने उनकी बाईक सामने से आरे एक ट्रक से टकरा गयी. जिससे वे तीनो गीर पड़े. दुर्घटना में मुकेश रावत की मौके पर ही मौत होगयी जबकि चंदन रावत और धनेश कुमार दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.घटना की सूचना पाकर बसंतपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा घटना स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लिए और उसे पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेजा. वहीं दोनों घायल भाईयों को बसन्तपुर पीएचसी में लाया गया, जहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक मुकेश रावत के पिता महेश रावत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमे अज्ञात वाहन चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया गया है.
Comments are closed.