Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली में धांधली के खिलाफ एकजुट हुए वार्ड सदस्य

राकेश रंजन गिरि

सीवान के बड़हरिया स्थान प्रखण्ड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में मंगलवार को वार्ड सदस्यों की बैठक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष इस्लाम अन्सारी की अध्यक्षता मे आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों ने भाग लिया. जिसमें सभी वार्ड सदस्यों ने 13 नवम्बर को राज्य स्तरीय जिला मुख्यालय में आयोजित धरना में अधिक से अधिक संख्या मे भाग लेने का संकल्प लिया.

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे वार्ड संघ अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने बताया कि प्रखण्ड में हो रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के बहाली में धांधली को लेकर अब वार्ड सदस्य चुप नही रहेंगे और इसको धरना के दिन जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर जाच की मांग करेंगे. वही उन्होंने बताया कि बिना वार्ड को सूचना दिए आंगनबाड़ी सेविका सहियका का बहाली प्रखण्ड में मोटी रकम से की जा रही है और वार्ड सदस्य के खाता पर मुखिया के द्वारा पैसा नही भेजे जाने से वार्ड का विकास नही हो रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक वार्ड सदस्यों को भत्ता तक नही दिया गया है. वहीँ वृद्धा पेंसन से अभी भी वार्ड में 50 प्रतिशत लाभुक वंचित हैं. वहीं हरदोबारा पंचायत के वार्ड 5 की वार्ड सदस्य बबिता देवी ने सीडीपीओ के पास आवेदन देकर सेविका सुनैना देवी की बहाली को रद्द करने की मांग की. वार्ड सदस्य बबिता देवी ने बताया कि सुनैना देवी के पति सरकारी नौकरी में है और गलत तरीके से उसकी बहाली की गई है. जबकि वार्ड सदस्य को पता तक नही है.

बैठक में गोरेयाकोठी वार्ड अध्यक्ष मो हनीफ, उप मुखिया बड़हरिया सदर रफी खान, उप मुखिया बालापुर पंकज कुमार, कैलगढ़ उप मुखिया उमेश गिरी, मुस्ताक अहमद, संजय साह, सुजीत कुमार, शिवजी साह, शंकर भगवान, मो शाहबुद्दीन, जगलाल मांझी, मुसरत खातून, जुबैदा खातून, अमरुल नशा, रीता देवी, नबीजन ख़ातून, जोबिदा खातून, उर्मिला देवी, डॉ यादव, सुजीत कुमार सहित प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.