Abhi Bharat

बड़हरिया में वार्ड सदस्यों ने की बैठक, वार्ड कमिटी के गठन के लिए सीएम नीतीश कुमार को दिया धन्यवाद

नेयाज अहमद

सीवान के बड़हरिया में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में वार्ड संघ की एक बैठक संघ के अध्यक्ष इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों ने शिरकत किया. बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बनाये गए वार्ड कमिटी के लिए उनके तैल चित्र को माला पहनकर उनका धन्यवाद दिया गया.

वहीं बैठक में सीवान के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव पर वार्ड सदस्यों का हक मारने का आरोप लगाते हुए उनके बयानों की निंदा की गयी. सांसद ने नाराज वार्ड सदस्यों ने उनके पुतला को जलाकर अपना रोष प्रकट किया.

इस दौरान मीटिंग में उपस्थित जदयू के प्रखंड युवा अध्यक्ष जुनैद रिज़वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वार्ड समिति का निर्माण कर अभूतपूर्व काम किया है. जिससे अब पंचायत के हर वार्ड का काम सुचारु रूप से हो सकेगा. साथ ही इससे पंचायत लेवल पर हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी .

मौके पर मुबारक हुसैन, किसनाथ राम, खालिद उमर, शंकर भगवान सिंह, शंभु सिंह, मिथिलेश सिंह, गीता कुंवर, सचिव मो शहाबुद्दीन, जमील अहमद, नईमा खातून, नीलू देवी, कृष्णावती देवी, लालबाबू यादव, नजीबन खातून, दुर्गा सिंह, विनोद गुप्ता, रुखसाना खातून, धर्मेंद्र राम, लालबाबू प्रसाद, वीरेंदर यादव, शम्भू प्रसाद, मो मोबिन, भृगुनाथ, डॉ यादव, रीता देवी, सिपाही राम, मुन्ना गुप्ता, फूलजहां, केदार प्रसाद, रामशंकर सिंह, लालबाबू, जमीला खातून, मुस्ताक अहमद, आभा देवी, दुलम मिया, राजपति देवी, देवंती देवी, माला देवी, राजेंद्र महतो, दीनानाथ साह, विष्णुदेव, मीनू देवी, नफीश अंसारी, व सुशीला देवी आदि वार्ड सदस्य मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.