Abhi Bharat

सीवान के बड़हरिया में पुलिस की गोली से युवती घायल, विरोध में लोगों ने थाना का किया घेराव

अभिषेक श्रीवास्तव

पुलिस की गोली से युवती के घायल होने के बाद बड़हरिया थाना का घेराव कर प्रदर्शन करते ग्रामीण.

सीवान में रविवार को पुलिस की गोली लगने से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़सरा गाँव की है. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़हरिया थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि रविवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के युमना गढ़ स्थित शूटिंग रेंज पर पुलिस की शूटिंग अभ्यास चल रही थी. इस दौरान पुलिस फायरिंग से एक गोली समीप के बड़सरा गाँव में धान की रोपनी कर रही एक युवती को जा लगी. गोली लगने से युवती वहीं गिर कर छटपटाने लगी. यह सयोंग था कि गोली युवती के शरीर में न लगकर उसके दाहिने हाथ में लगी थी. आनन-फानन में लोगों द्वारा उसे तुरंत सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस की गोली से घायल युवती नेहा कुमारी (सदर अस्पताल में इलाजरत).

वहीं घटना के बाद बड़सरा गाँव के ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और उन्होंने बड़हरिया थाना का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए आवागमन को बाधित कर डाला. ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन पुलिस के शूटिंग अभ्यास के दौरान उनके गाँव में किसी न किसी को गोली लग जाती है या फिर कोई अप्रिय घटना घट जाती है. ग्रामीणों का कहना था कि पिछले दिनों अभ्यास के दौरान पुलिस की गोली से जहाँ गाँव के एक व्यक्ति की छत पर लगी पानी की टंकी फुट गयी. वहीं शूटिंग अभ्यास कर एक महिला पुलिस पदाधिकारी की गाड़ी से कुचलकर एक बच्ची की मौत हो गयी थी. लेकिन, लाख शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अपना शूटिंग अभ्यास स्थल नही बदला.

करीं डेढ़ घंटे के लोगों के हंगामा प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे बड़हरिया अंचलाधिकारी वकील सिंह के शूटिंग स्थल को चेंज कराने के लिए अनुशंसा पत्र भेजे जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने अपने प्रदर्शन और रोड जाम को खत्म किया.

उधर, घायल युवती का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है. जहाँ वह खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल युवती का नाम नेहा कुमारी (17) है जो बड़सरा गाँव के रामजीत बैठा की पुत्री बताई जा रही है.

You might also like

Comments are closed.