Abhi Bharat

सीवान के अर्जुन फाउंडेशन में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत डीडीसी ने प्रशिक्षुओं को दिया प्रमाण-पत्र

सीवान के बड़हरिया प्रखंड स्थित चाड़ी बाजार में सोमवार को कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. अर्जुन फाउंडेशन कुशल यूवा केंद्र में आयोजित इस प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त राज कुमार ने कुशल यूवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त किये 14 बच्चो को कुशल यूवा कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरित किया.
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम सरकार के सात निश्चय के तहत है. यह कोर्स छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराने में काफी सहायक है. आने वाले समय में सभी को कंप्यूटर की जानकारी होना काफी जरुरी होगा. कई तरह के नौकरियों में तो अब ये कोर्स के बिना नौकरी पाना भी मुश्किल होगा.डीडीसी ने उपस्थित छात्रों से अपिल किया कि वैसे सभी छात्र जिनकी उम्र 15 से 25 के बीच है वे जल्द अपना पंजीकरण करा कर 240 घंटे का कोर्स जरुर करे. वही उन्होंने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी लाभ छात्रों को अधिक से अधिक उठाने को कही. साथ-साथ वैसे बच्चे जो 12 के पढाई के बाद पढाई छोड़ दिए है उनको सरकार के तरफ से एक हजार प्रति माह भत्ता के बारे में भी जानकारी दी. डीडीसी ने बिहार सरकार के श्रम-संसाधन विभाग द्वारा संचालित तकनिकी शिक्षा के बारे में भी बताया.
वहीं अर्जुन फाउंडेशन के संस्थापक सह संचालक अर्जुन कुमार ने बताया कि अर्जुन फाउंडेशन बिहार की पहला संस्था है जिसको सरकार से 7 कोर्स का अनुमोदन प्राप्त है. अर्जुन कुमार ने कहा कि अर्जुन फाउंडेशन में मुफ्त में सरकार के द्वारा सिलाई, कटाई, बुनाई, डाटा इन्ट्री ओपरेटर, डी टी पी एवं ब्यूटीशियन व हेयर स्टायलिश का कोर्स भी कराया जा रहा है.
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, कौशल विकास के जिला प्रबंधक भूपेश कुमार भूपक, प्रो बिरेन्द्र प्रसाद यादव, शशिकांत यादव, दिनेश कुमार, मुखिया सोनी कुमारी, आनंत प्रसाद, नितेश कुमार सिंह, प्रियंका मिश्रा, सुफियान, राजेश, सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें.
You might also like

Comments are closed.