Abhi Bharat

सीवान : लॉकडाउन में जाम से हलकान रहा बड़हरिया, बीच सड़क पर खराब हुई बस ने बढ़ाई मुश्किलें

सीवान के बड़हरिया में आमतौर पर जाम की खबरें आती रहती है, लेकिन अभी लॉक डाउन है तो कुछ पिछले महीनों से जाम की समस्या नहीं थी. लेकिन सोमवार सुबह 9:00 बजे लॉकडाउन में अचानक जाम की स्थिति पैदा हो गई. जिससे निजात दिलाने के लिए बड़हरिया थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर और एएसआई शैलेंद्र कुमार राय को स्वयं जाना पड़ा, तब घंटों मशक्कत के बाद जाम से लोगों को निजात मिला.

स्थिति पर एक नजर डालें तो सुबह 9:30 बज रहे थे बाजारों में आवश्यक सामग्री के लिए लोग बाजार पहुंचे हुए थे. हर इंसान एक जगह से दूसरी जगह जल्दी जाना चाह रहा था, लेकिन मुख्य बाजार में सड़क के बीचो बीच खराब हुई बस ने बड़हरिया के सभी सड़कों का चक्का जाम कर दिया था. लोगों के पास समय का अभाव था. कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 11:00 बजे बाजार छोड़ देना जरूरी था अन्यथा पुलिस के डंडे खाने पड़ सकते थे. लोगों की बेचैनी बढ़ी हुई थी. उधर हर दिन क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पाठ पढ़ाने वाली पुलिस जाम हटाने को लेकर उलझी हुई थी.

करीब घंटो वक्त बीत गया लॉकडाउन में अचानक लगी जाम ने अधिकारियों को परेशान कर दिया था. काफी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम हटाया गया. इस लॉकडाउन में लगा जाम दिनभर चर्चा में रहा. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.