सीवान के बड़हरिया में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पर किया हंगामा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथ सिंह उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज महावीरगंज कला डुमरा में कुव्यवस्था को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने शनिवार की अहले सुबह जमकर हंगामा किया. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की.
हंगामा के दौरान घंटो विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मची रही. आक्रोशित छात्र-छात्राओं का आरोप था कि उक्त विद्यालय कभी भी समय से नहीं खुलता है. निर्धारित समय तो दूर आए दिन दो घंटे विलंब से विद्यालय खुलते हैं. देरी से विद्यालय खुलने के बाद भी शिक्षक समय से नहीं आते हैं और आते भी है तो पठन-पाठन को छोड़ आपस में गप लड़ाने में मशगूल हो जाते हैं. शिक्षकों से जब छात्र-छात्राएं विद्यालय की बिगड़ती हालात पर चर्चा करते हैं तो शिक्षक उन पर भड़क कर आग बबूला हो जाते हैं. वहीं आक्रोशित छात्र-छात्राओं का यह भी आरोप था कि विद्यालय में न सही चापाकल है और न ही शौचालय. आक्रोशित छात्र-छात्राओं का यह भी कहना था कि विद्यालय बिल्कुल सड़क के किनारे है. इसके बावजूद भी विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यालय की चहारदीवारी की व्यवस्था नहीं की गई है.
वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मेरे द्वारा विद्यालय को सही ढंग से चलाने में कोई कसर छोड़ा नहीं जा रहा है.
Comments are closed.