बिजली की समस्या को लेकर सीवान के बड़हरिया में लोगों ने उर्जा मंत्री और सीएम की निकाली शवयात्रा
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के बड़हरिया में सोमवार को बिजली की समस्या को लेकर लोगों का आक्रोश फुट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने उर्जा मंत्री और सीएम नीतीश कुमार की शव यात्रा निकाल जमकर प्रदर्शन किया. वहीं बड़हरिया थाना मोड़ को जाम करते हुए बीच सड़क पर सीएम और उर्जा मंत्री के पुतले को जलाया.
बताया जाता है कि बड़हरिया प्रखंड में पिछले कई दिनों से अनियमित बिजली आपूर्ति और कई गांवों में बिजली सप्लाई नहीं होने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे प्रखंड के लोगों का आज धैर्य जवाब दे गया और आक्रोशित लोगों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता रिजवान अहमद के नेतृत्व में विद्युत विभाग के खिलाफ सड़क पर उतर आये. ग्रामीणों की नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने उर्जा मंत्री और सीएम नीतीश कुमार की अर्थी सजाकर दोनों की शव यात्रा निकाल डाली. जिसे लोगों ने पुरे प्रखंड मुख्यालय में ‘राम नाम सत्य है’ और ‘बिजली विभाग मुर्दाबाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारों के साथ घुमाया और बड़हरिया थाना मोड़ पर दोनों अर्थियों को बीच सड़क पर रख आग लगा दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ को वहां से हटाने गयी पुलिस के साथ लोगों की नोक झोक भी हुयी और लोगों ने जमकर हनागम किया. लोगों के आक्रोश को देख समचार संकलन करने गये पत्रकारों को भी वहां से हटकर थाना कैम्पस की शरण लेनी पड़ी. वहीं स्थानीय नेता रिजवान अहमद ने कहा कि उनके इस प्रदर्शन के बाद अब भी यदि बिजली विभाग प्रखंड नियमित आपूर्ति नहीं करती है तो वे आगे और उग्र आन्दोलन करेगें.
मौके पर गणेश प्रसाद, भारत प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद व राजकिशोर गुप्ता समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहें.
Comments are closed.