सीवान के बड़हरिया में बकरीद और महावीरी मेला को लेकर एसडीओ-एएसपी ने की बैठक
अरशद बरकाती
सीवान के बड़हरिया में बकरीद और महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुयी. जिसमे सदर अनुमण्डल पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा और एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने शिरकत की.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि इस बार बिलकुल शांति और आपसी भाईचारे के साथ दोनों पर्व मनाया जायेगा. सभी अखाड़ो के लाइसेंसधारी को लाइसेंस लेना सख्त जरुरी है. बगैर लाइसेंस के जुलुस लेकर निकालने की अनुमति नही होगी. वहीं एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सभी को मिलकर दोनों पर्व मनानी चाहिए. सभी धर्म आपसी एकता और मोहब्बत का प्रतीक है. जिस तरह सभी लोग आपस मे मिलकर रहते है उसी तरह दोनो पर्व भी एक साथ पड़ा है जिसमे आपसी एकता का परिचय देना होगा. उन्होंने कहा कि महावीरी मेला अखाड़ा और बकरीद में जो भी समस्या आएगी हम सभी मिलकर उसका निदान करेगें.
बैठक में बड़हरिया बीडीओ, सीओ वकील सिंह और थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा के अलावें भाजपा नेता डॉ अनिल गिरी, अली इमाम खान, सैयद आज़ाद अहमद, मुखिया पति जनार्धन प्रसाद सेठी, पूर्व मुखिया विरेंद्र प्रसाद, शिव लाल शर्मा, फजले हक, प्रो राजी अहमद, जिला पार्षद पति मो एहतेशमूल हक सिद्दीकी, प्रो मो तारिक शुजा, अक्षय सिंह, मकसूद आलम, मुखिया पति अब्दुल कयूम, मो यासीन कुरैसी, कमालुद्दीन अहमद सहित प्रखंड के तमाम बुद्धिजीवी और गणमान्य लोगों ने शिरकत किया.
Comments are closed.