सीवान के बड़हरिया में रास्ता विवाद को लेकर बवाल, चार घरो में आगजनी और पुलिस पर पथराव
कुमार विपेंद्र
सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के परसवा टोला में मंगलवार को रास्ते के विवाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसमे दर्जन भर लोग घायल हो गये. वहीं दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
बताया जाता है कि बड़हरिया थाना के परसवा टोला में दो पक्षों में बहुत दिन से सड़क को लेकर विवाद चला आ रहा था. मंगलवार की सुबह सात बजे एक पक्ष का दूसरे पक्ष से रास्ते को लेकर कहा-सुनी हो गयी. फिर तू-तू मैं-मैं होते होते बात बढ़ गई. इसके बाद दोनों पक्षों की आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें महिलाओं समेत करीब दर्जन भर लोग घायल हो गये. वहीं एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घरों में तोड़-फोड़ भी किया और आगजनी भी की. जिसमे एक बाइक और दो साईकिल को जला दिया गया जबकि आगजनी से कुल चार घरों को नुकसान पहुचा है.
उधर, घटना की सूचना पर पहुँची बड़हरिया थाना की पुलिस को भी उपद्रवियों की मार झेलनी पड़ी. उपदवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया. वहीं अपने ऊपर पथराव होते देख बड़हरिया थाना की पुलिस जान बचाकर भाग खड़ी हुई इसके बाद जिला मुख्यालय में सुचना दी गई.सुचना पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पहुचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. घायलों में रमजान शाह, तस्वीर शाह, नासिर शाह, खालिद्दीन शाह, बाबुद्दीन शाह, किताबुद्दीन शाह, जुलेखा खातून, सरवरी खातून व वसीमा खातून समेत दर्जन भर दर्जन भर लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज बड़हरिया पीएचसी में कराया गया. घायलों में दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीवान सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया.
Comments are closed.