Abhi Bharat

सीवान : कोरोना को लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों पर रोक, मंदिरों में केवल पुजारी करेंगे पूजा

सीवान में रविवार को सदर अनुमंडल शांति समिति की बैठक हुआ सदर एसडीओ रामबाबू बैठा की अध्यक्षता में हुई. जिसमे कोरोना महामारी को लेकर सभी धार्मिक स्थलों को आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रखने का निर्णय लिया गया.

सदर एसडीओ ने बताया कि कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक अनुष्ठान नहीं किये जायेंगे. किसी को भी मंदिर में दर्शन करने की अनुमति भी नहीं रहेगी. केवल अंदर अंदर ही पुजारी द्वारा पूजा किया जा सकता है. एसडीओ ने बताया कि सभी मंदिरों के पुजारियों ने उपरोक्त बातों को सहर्ष स्वीकार कर सरकार के गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत अनुपालन करने की सहमति दी गयी.

वहीं बैठक में आम जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की गई ताकि कोरोना जैसी महामारी को कैसे रोका जा सके. अनुमंडल शांति समिति के सदस्यों एवं सीवान शहर क्षेत्र के पुजारियों के द्वारा एक स्वर में कहा गया कि हम लोग जनता से भी अपील करेंगे कि सभी लोग इस महामारी जैसे बीमारी में सहयोग करें ताकि आने वाले समय में सभी लोग बच सके.

बैठक में समाजसेवी श्रीनिवास यादव, सुधीर जायसवाल, संजय पांडेय, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, अभय श्रीवास्तव, एवं रमेश जी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.