सीवान : डीएलएसए के तत्वावधान में कोरोना महामारी और उसके बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीवान में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एडीजे छः जीवन लाल के नेतृत्व में गुठनी प्रखंड के ओधीखोर गांव में कोरोना महामारी और उसके बचाव के प्रति लोगो को जागरूक किया गया.
इस अवसर पर एडीजे छः ने लोगो को बताया कि कोरोना एक अदृश्य दुश्मन है, जिसका सामना करने के लिये हमे सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल रखना होगा. मास्क का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए और हमें व्यक्तिगत स्वच्छ्ता का पालन करना होगा. वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एनके प्रियदर्शी ने भी लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का अक्षरसः पालन करने का निवेदन किया. जागरूकता कार्यक्रम के उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा लगभग 45 अति जरूरतमंद परिवारों के बीच कच्चे अन्न का वितरण किया गया. जिसमें आटा, दाल, सब्जी, मसाला, तेल साबुन तथा मास्क आदि शामिल रहें. इसके साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल भी लोगों में वितरित किया गया.
मौके पर पैनल अधिवक्ता अशोक मांझी, अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, गणेश राम, समाजसेवी चंद्रमा मांझी, राधामोहन मांझी, हरे राम, धर्मेंद्र एवं पीएलवी राम सागर हरिजन समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत सिंह व मनीष जी समेत अनेक समाजसेवी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.