Abhi Bharat

सीवान : युवती ने जबरदस्ती का किया विरोध तो मनचले करने लगे मारपीट, छुड़ाने आये भाई को भी पीटा

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में दबंग मनचलो द्वारा युवती से छेड़खानी करने और विरोध किये जाने पर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गाँव की है. जहाँ दबंग मनचलों ने पहले युवती के साथ छेड़खानी की और जब युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे युवती के भाई की भी दबंगो ने पिटाई कर डाली.

बताया जाता है कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव मे सोमवार की रात पीड़ित युवती शर्मीली (काल्पनिक नाम) जलावन के लिए अपने घर के पिछवाड़े से लकड़ी लाने गयी थी. इसी दौरान शर्मीली को अकेली देखकर गाँव के ही तीन युवको ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगे. वहीं जब शर्मीली ने इसका विरोध किया तो तीनो उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे. इतने में शोर सुनकर शर्मीली का भाई गुड्डू राम भी घटना स्थल पर पहुँच गया और उसने बीच बचाव करने की कोशिश की. जिसपर तीनो युवको ने उसकी भी जमकर पिटाई कर डाली.

वहीं मंगलवार को शर्मीली की माँ उर्मिला देवी ने रघुनाथपुर थाने मे लिखित आवेदन देकर तीनो दबंग मनचले सुकुल राम, चन्दन राम व समरेस राम के खिलाफ अपनी बेटी से गली गलौज करने व बेटे के साथ मारपीट किये जाने का केस दर्ज कराया. मामले में पुलिस द्वारा 198/17 केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.