Abhi Bharat

सीवान के असावं में महान स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा और स्मारक भवन का हुआ अनावरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के असावं में रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानी विश्वनाथ प्रसाद की स्मृति में बने स्मारक भवन और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर उच्चत्तम न्यायलय के पूर्व न्यायमूर्ति शिवकीर्ति सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उनकी प्रतिमा और स्मारक भवन का लोकार्पण किया. वहीं इस अवसर पर वहां एक सभा का भी आयोजन हुआ.

कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य और विद्वान लोगो के साथ साथ जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम और सीवान के भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव ने शिरकत करते हुए स्व विश्वनाथ प्रसाद के बारे में अपने विचार प्रकट किये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्व विश्वनाथ प्रसाद के पुत्र और असावं के पूर्व मुखिया संत बलिराम प्रसाद भी मंचासीन हुए. जहाँ उन्होंने खुद को सन्यासी बनने के बाद अपने गुरु के आदेश से कार्यक्रम में शिरकत किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा की एक संत और सन्यासी को इन सब चीजो से कोई मतलब नहीं होता है लेकिन अपने गुरु के आदेश से वे वहां पधारे हैं. वहीं सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि होता है और जिस तरह स्व विश्वनाथ प्रसाद ने देश की आजादी की लडाई लड़ी थी उसी तरह उन्होंने सीवान को आजद करने के लिए लड़ाई लड़ी.

वहीं मुख्य अतिथि शिवकीर्ति सिंह ने स्व विश्नाथ प्रसाद की प्रतिमा और समरक भवन बनने आर उनके परिवार के साथ साथ क्षेत्र के लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वे सरकार के समक्ष इस बात का अनुमोदन करेगें कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों और महान विभूतियों को धयन में रख कर एक रोड मैप तैयार किया जाए ताकि भविष्य में लोग ऐसे महान लोगों के गाँव और कर्मभूमि तक आ सके और उनके बारे में जान सके. कार्यक्रम में स्व विश्वनाथ प्रसाद के प्रपौत्र और पूर्व मुखिया पति विनोद कुमार भी मौजूद रहें. बता दे कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वन्दे मातरम के साथ हुयी.

You might also like

Comments are closed.