Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
सीवान में शराब का कारोबार बंद होने का नाम नहीं ले रहा है.गुरूवार को पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया.घटना असावं थाना क्षेत्र के उत्तरी टोला की है.
बताया जाता है कि असावं पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि यूपी से भारी मात्रा में शराब को लाया जा रहा है.सुचना मिलने के बाद असावं पुलिस सजग और सतर्क होकर अनुसन्धान में लग गयी थी.गुरूवार को उत्तरी टोला इलाके में यूपी के नम्बर प्लेट वाली एक आल्टो कार के आने की खबर पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.
कार में चार युवक सवार थे वहीं कार की डिक्की में यूपी एक्साईज की विदेशी शराब की आधा दर्जन कार्टून बरामद हुयी.पुलिस ने उनके पास से नकद दो हजार रुपया भी बरामद किया.
Read Also :
असावं पुलिस के अनुसार,चारो युवक यूपी के ही रहने वाले हैं जो बराबर यूपी से शराब की खेप लाकर सीवान के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सप्लाई किया करते थे.गुरूवार को भी वे लोग शराब की आपूर्ति करने के लिए आल्टो कार से चले थे.ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि असावं पहुँचने के पूर्व उन्होंने जिले में दूसरी जगह भी शराब की आपूर्ति की है.पुलिस सभी बिन्दुओ को ध्यान में रख जांच पड़ताल में जुट गयी है.वहीं चारो को उत्पाद अधिनियम के यहत जेल भेज दिया गया.
You might also like
Comments are closed.