सीवान : 11 शहरों को छोड़ शेष शहरों से आये प्रवासी होंगे होम क्वारेंटाइन
सीवान में कोरोना महामारी व लौकडाउन 04 के अंतर्गत अब देश के 11 शहरों को छोड़ अन्य राज्यों और जिलों और शहरों से आये प्रवासियों को क्वारेंटाइन सेंटर में नही रखा जाएगा. सरकार द्वारा जारी नए गाइडलाइन के अनुसार, उन्हें होम क्वारेंटाइन पर रखा जाएगा.
बता दें कि क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम (गुड़गांव), नोएडा, कोलकत्ता व बेंगालुरु के प्रवासी शामिल हैं. इन शहरों से आये प्रवासियों को छोड़ शेष शहरो से आये प्रवासियों को रजिस्ट्रेशन एवं होम क्वारेंटाइन के शपथ पत्र के साथ घर भेजा जायेगा.
वहीं शनिवार को हसनपुरा प्रखंड के बीडीओ डॉ दीपक कुमार ने भी उक्त आशय की जानकारी देते हुये बताया कि प्रखंड के सहुली में 05, धनौती में 03, लहेजी में 01, रजनपुरा में 01, तेलकथू में 01 तथा हसनपुरा स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल समेत कुल 13 प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर तथा एक आइसोलेशन कम टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है. सहुली स्थित कस्तूरबा विद्यालय में महिला तथा बच्चो के क्वारेंटाइन की व्यवस्था है. सभी 13 क्वारेंटाइन सेंटर में महिला-बच्चो समेत कुल 983 प्रवासियों को क्वारेंटाइन किया गया है. नये गाइडलाइन के अनुसार, गुजरात के सूरत व अहमदाबाद, महाराष्ट्र के पुणे व मुम्बई, हरियाणा के गुड़गांव व फरीदाबाद, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा, दिल्ली, कोलकत्ता व बेंगालुरु समेत 11 शहरों को रेड ज़ोन में रखा गया है. अतः इन शहरों से आये प्रवासी कामगारों को छोड़ अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासी कामगारों को रजिस्ट्रेशन व मेडिकल चेकअप के उपरांत होम क्वारेंटाइन का शपथ पत्र लेकर घर में ही रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के हिदायत के साथ घर छोड़ा जायेगा. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.