पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में सीवान में ऐपवा ने निकाला प्रतिवाद मार्च
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शुक्रवार को ऐपवा कार्यकर्ताओं ने महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में विशाल प्रतिवाद मार्च जमकर प्रदर्शन किया और गौरी लंकेश के हत्यारों को गिरफ्तार कर आतंकी घोषित किये जाने की मनाग की.
ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता के नेतृत्वा में निकले इस प्रतिवाद मार्च ने जिला मुख्यालय के खुरमाबाद मुहल्ला स्थित भाकपा माले कार्यालय से निकल कर गोपालगंज मोड़, दाहा नदी पुल, जेपी चौक, दरबार रोड आदि का भ्रमण करते हुए पुरे शहर में ऐपवा कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया. वहीं भारत सरकार से महिला पत्रकार गौरी लंकेश के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें आतंकवादी घोषित करने की मांग की गयी. नेताओं ने कहा कि आये दिन हो रहे महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और अत्याचार के खिलाफ सरकार को कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है.
ऐपवा नेत्री सोहिला गुप्ता ने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूर्ण रूप से विफल है. साथ ही साथ आज देश के भीतर जो भी महिलाये निर्भीक होकर अपनी बात रख रही हैं. उन महिलाओं को देश के प्रधान मंत्री सुरक्षा की गारन्टी लें. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से सरकार भली भांति वाकिफ है लेकिन करवाई कुछ नही हो रही है. आखिर यह सिलसिला कब तक चलेगा. नरेंद्र मोदी की सरकार जब से आयी है महिलाओं पर जुल्म बढ़ गया है.
Comments are closed.