Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान, 22 सौ रुपये की हुई वसूली

सीवान के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया, पहाड़पुर, सदरपुर, शिवधारी मोड़ तथा हरदोबारा बाजारों में प्रखंड बुधवार को प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले लोगों को सबक सिखाया. इस दौरान लोगों को समझाया भी गया तथा बिना मास्क के बाहर निकलनेवाले लोगों से फाइन भी वसूला गया.

बता दें कि आज सुबह से ही इस क्षेत्र में प्रशासन की सक्रियता बनी रही. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सड़कों पर गश्त करते रहे. इस कारण बाजारों में लोग नियमों का पालन करते दिखे तथा बिना काम के चौक चौराहों की ओर आनेवाले लोग भी घरों में बैठे रहे.

इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पालन कराने के लिए आज बड़हरिया के दक्षिणी क्षेत्र के बाजारों में कार्रवाई की गई. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवाले लोगों से दो हजार दो सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि इस तरह का अभियान रोज चलता रहेगा. बिना काम के बाजारों में आनेवाले लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. इसलिए लोग अपने घरों में ही रहें तथा उचित कारण होने पर ही मास्क पहनकर बाहर निकलें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.