सीवान : बड़हरिया के महिला क्वारेंटाइन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के एकमात्र महिला क्वारेंटाइन सेंटर में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
बता दें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़हरिया के प्रांगण स्थित बीआरसी भवन में बने इस सेंटर में अभी आठ महिलाएं तथा तीन बच्चे क्वारेंटीन किये गए हैं. यहां कि आंतरिक व्यवस्था में महिलाओं की ही प्रतिनियुक्ति की गई है. बीआर सी भवन की संरचना भी सुरक्षा के लिहाज से उत्तम है. इसके बाद भी इसमे सीसी कैमरे लगाए गए है जो प्रत्येक गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहे है. सीसी कैमरे का मॉनिटर दंडाधिकारी के कक्ष में लगाया गया है जहां बैठकर पूरे भवन की निगरानी की जा रही है.
इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी क्वारन्टीन सेन्टरों पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, लेकिन महिला क्वारेंटाइन सेंटर होने से यहां की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. सेंटर पर महिला दंडाधिकारी के साथ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. रात में सेंटर के अंदर पुरुषों का प्रवेश निषिद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी को भी इस सेंटर पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है. रात में गश्ती दल भी सेंटर के आस पास कड़ी निगरानी रखता है. उन्होंने कहा कि सेंटर में रहनेवाली महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और हम इसे गम्भीरता से ले रहे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.