सीवान : बड़हरिया में अपर समाहर्ता ने की खाद डीलर के दुकान की जांच
सीवान के बड़हरिया प्रखंड में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड़ के तमाम पंचायत में अभियान चलाकर खाद और बीज डीलरों के दुकान की जांच पॉस मशीन के माध्यम से किया गया.
बता दें कि वरीय अपर समाहर्ता अन्नू कुमारी, बीडीओ अशोक कुमार, बीएओ रवि शुक्ला ने बहुआरा कादिर और तिंभेड़िया कला पंचायत के डीलरों के दुकान की जांच पॉस मशीन के द्वारा किया गया. जांच अभियान में अलग अलग पंचायत में जांच टीम का गठन किया गया था. जिसमें दुकानदार की गोदाम में यूरिया, बीज, डीएपी खाद सहित अन्य सामान का वितरण सहित लाइसेंसधारी की दुकान की स्टॉक की जायजा ली गई. वरीय अपर समहर्ता अन्नू कुमारी ने बताई की जांच के क्रम में सभी दुकानों की स्टॉक ठीक पाया गया. सरकार किसानों को कृषि के लिए खाद, बीज सहित जरूरियात समान मुहैया करा रही है. जिससे किसानों को खेती करने में कोई परेशानियां नहीं हो.
जांच टीम में सहायक तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिह,पंचायत औराई, पकड़ी, कृषि समन्यवक दास पाठक पंचायत कैलगढ़ दक्षिण कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार दीक्षित कृषि संबंधित लकड़ी दरगाह लकड़ी पंचायत विजेंद्र कुमार सिंह रसूलपुर और माधोपुर पंचायत, संजय शाह, नवलपुर, बहुआरा, कादिर विजय सिंह, सुंदरपुर, हाथीगाही रवि शंकर सिन्हा, बड़हरिया रामविचार मांझी, पडरौना खुर्द कोइरीगांवा राम अयोध्या पड़ी, बालापुर व सदरपुर गुड्डू श्रीवास्तव, रामपुर व बहादुरपुर एवं नित्यानंद पांडेय ने भामोपाली व तेतहली पंचायत के खाद विक्रेता डीलर के दुकान की जांच की. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.