सीवान में अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने मगध यूनिवर्सिटी के वीसी और सीएम का पुतला फूंका
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मगध विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्यों पर हुयी लाठी चार्ज की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और मगध विश्वविद्यालय के कुलपति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला सयोंजक राहुल चौरसिया के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने शहर भर में जुलुस निकाल जेपी चौक पर मगध विश्वविद्यालय के कुलपति व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला जलाया. पुतला दहन के बाद जेपी चौक पर ही सभा भी की.
सभा को संबोधित करते हुए जयप्रकाश विश्विद्यालय छपरा प्रमुख रवि रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा शिक्षा को लेकर साफ़ नहीं है. राज्य में एक तरफ जहाँ मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परिणाम में घोटाला तो वहीं दूसरी तरफ उच्च शिक्षा में भी व्यापक घोटाले होते जा रहे हैं. वहीं सीनेट जैसे उच्च शिक्षा सदन के बैठक में अपनी बात रख रहे परिषद् नेताओं पर लाठी चार्ज करवाना राज्य सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
वहीं सभा को परिषद् के विभाग सयोंजक मनोज गुप्ता, जिला सयोंजक राहुल चौरसिया, नगर मंत्री कुंदन सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन कुमार, छात्र नेता राकेश कुमार, सुजीत कुमार,रिशु कुमार, सहित कई कार्यकर्त्ताओं ने भी संबोधित कर सीनेट सदस्यों पर लाठी चार्ज के घटना की निंदा की.
Comments are closed.