Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में 29 प्रवासी व संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल

सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को सिविल सर्जन सीवान डॉ वाई एन शर्मा के निर्देश पर होम क्वारेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों, कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगो के संपर्क में आये लोगो, परिजनों व उनके निकट संबंधियों तथा संदिग्धों की कोरोना जांच के लिये सैंपल कलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया.

बता दें कि इस दौरान होम क्वारेंटाइन किये गये प्रखंड के विभिन्न पंचायतो के 29 पैसेंजरों का स्वैब टेस्ट के लिये सैंपल कलेक्शन किया गया. टेस्टिंग कम सेम्पल कलेक्शन शिविर का आयोजन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुरा डॉ अभय कुमार तथा स्वास्थ्य प्रबंधक पुष्पा की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. इस दौरान हेल्थ मैनेजर पुष्पा द्वारा कोरोना जांच शिविर में जांच कराने वाले लोगो की संख्या में कमी, रुचि नही लेने व सहयोग नही करने पर चिंता व्यक्त करते हुये प्रखंड के लोगो से जांच शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग ले शिवर का लाभ उठाने की अपील की.

वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये 29 प्रवासी मजदूर जो होम क्वारेंटिन में रह रहे थे, कोरोना संदिग्धों व फर्स्ट कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाये गये मरीजो के परिजनों का नासोफेरेंगीएल जांच को ले सैंपल कलेक्ट किया गया है. सभी सैंपल को जांच हेतु पटना स्थित राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च स्थित टेस्टिंग लैब में भेजा जायेगा. सभी पैसेंजर्स की जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आयेगी.

मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर सिंह, डॉ अमरनाथ चौरसिया, यक्ष्मा सहायक असलम फारूकी, सीवान से आये लैब टेक्नीशियन नागेंद्र पंडित, राजकिशोर, प्रधान सहायक जयंत कुमार, स्टोरकीपर बिजेंद्र प्रसाद, वकील, छोटेलाल राम समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.