सीवान : हसनपुरा में कोरोना जांच के लिए 110 पैसेंजरों का लिया गया सैंपल
सीवान के हसनपुरा प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा में शुक्रवार को सिविल सर्जन सीवान के निर्देश पर होम क्वारेंटाइन में रह रहे प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच के लिये सैंपल कलेक्शन कैम्प का आयोजन किया गया. इस दौरान होम क्वारेंटाइन किये गये प्रखंड के विभिन्न पंचायतो यथा सहुली, रफीपुर, कबिलपुरा, बसंत नगर, मितवार, भेखपुरवा, बड़ी सराय, खाजेपुर, अरण्डा टोला नवादा के 110 पैसेंजरों का स्वैब टेस्ट के लिये सैंपल कलेक्शन किया गया.
बता दें कि टेस्टिंग कम सैंपल कलेक्शन शिविर का आयोजन एमओआईसी, हसनपुरा डॉ अभय कुमार तथा हैल्थ मैनेजर पुष्पा की देख-रेख में किया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये 110 प्रवासी मजदूर जो होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे, का नासोफेरेंगीएल जांच को ले सैंपल कलेक्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी सैंपल को जांच हेतु पटना स्थित राजेन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च स्थित टेस्टिंग लैब में भेजा जायेगा. सभी पैसेंजर्स की जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आ जायेगी.
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविशंकर सिंह, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमरनाथ चौरसिया, यक्ष्मा सहायक असलम फारूकी, सीवान से आये लैब टेक्नीशियन नागेंद्र कुमार, बीपीएम सुनीता कुमारी, प्रधान सहायक जयंत कुमार, स्टोरकीपर विजेंद्र प्रसाद, एएनएम अनिता, वकील, छोटेलाल राम समेत अन्य कर्मी मौजूद रहें. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.