सीवान : बड़हरिया के जीएम उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर से मिला एक कोरोना मरीज
सीवान से बड़ी खबर है, जहां एक बार फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. 24 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक बड़हरिया प्रखंड के सुरहिया गांव का रहने वाला है जो गत छः मई को अहमदाबाद से सीवान आया था. फिलवक्त, उसे बड़हरिया के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
बता दें कि बड़हरिया प्रखंड में विगत दिनों दो कोरोना मरीजो की पहचान के बाद क्वारेंटाइन किये जाने पर उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गयी थी. जिसके बाद बड़हरिया की स्थिति सामान्य हो गई थी. लेकिन आज शनिवार को जी एम उच्च विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर से एक मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खलबली मच गई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाला मरीज छः मई को अहमदाबाद से आया था जो बड़हरिया प्रखंड के सुरहिया गांव का निवासी बताया जाता है. कोरोना मरीज की पुष्टि के बाद क्षेत्रवासियों की चिंता बढ़ गई है. वहीं प्रखंड के क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटाइन हुए लोगों के साथ उसमें काम कर रहै स्वास्थ्यकर्मियों की बेचैनी भी बढ़ गई है. हालांकि प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
गौरतलब हो कि नए कोरोना पॉजिटिव युवक की पहचान के बाद राज्य के कुल 589 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में सीवान की संख्या 33 हो गयी है. हालांकि इनमें 26 लोग पूर्व में ठीक भी हो चुके हैं.(राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.