Abhi Bharat

सीवान में शराब के साथ 15 वर्षीय किशोर व 60 वर्षीय वृद्ध गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में मंगलवार की शाम पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक 15 वर्षीय किशोर और एक 60 वर्षीय वृद्ध को गिरफ्तार किया. घटना नगर थाना क्षेत्र के आंदर ढाला ओवर ब्रिज के नीचे की है.

बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नगर थाना के दारोगा सरोज कुमार आंदर ढाला ओवर ब्रिज के समीप गस्ती पर थे. इसी दौअरण उन्हें बाईस से जा रहे एक वृद्ध और एक किशोर को देख कुछ संशय हुआ तो उन्होंने बाईक को रोक उनके बैग की तलाशी ली. ताकाशी के दौरान बैग से अंग्रेजी शारब की 85 बोतले बरामद हुयी. जिसके बाद दारोगा सरोज कुमार ने किशोर और वृद्ध दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बरामद शराब के साथ नगर थाना लायें.

गिरफ्तार किशोर और वृद्ध दोनों गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के सिसई गाँव के रहने वाले बाताये जा रहे हैं. वृद्ध का नाम वीरेंद्र महतो बताया गया है जबकि किशोर का नाम अभिषेक कुमार है जो कि सिसई निवासी जवाहर मांझी का पुत्र बताया गया है. अभिषेक ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थित काफी ख़राब है जिस कारण वह इस तरह का काम करने को तैयार हुआ. उधर, नगर थाना पुलिस ने शराब को जब्त कर दोनों को मद्य निषेध कानून उलंघन के तहत जेल भेजने की तैयारी में जुट गयी हैं.

 

You might also like

Comments are closed.