सीवान : सांप के काटने से 60 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में एक 60 वर्षीय वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गयी. मृत्तक स्व सीताराम सिंह के पुत्र मोख्तार सिंह थे.
बताया जाता है कि मृतक मोख्तार सिंह थाना क्षेत्र के सुंदरी बाजार स्थित गल्ला किराना दुकान के मालिक रामचन्द्र सिंह के यह सेल्समैन का कार्य करते थे. गुरुवार को दुकान पर वे कार्य कर रहे थे. उसी समय दुकान में घुसे एक सांप ने उनके पैर में काट लिया. उस समय मोख्तार सिंह ने समझे कि चूहे ने पैर में काट लिया है, लेकिन थोड़ी देर में सांप का विष जब मोख्तार सिंह के शरीर मे फैला तो वे जमीन पर गिर गये और उनके मुंह से गाज निकलने लगा. बाजारवासियों ने मोख्तार सिंह के परिजनों को खबर किया और उन्हें इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल लाया. जहां पर इलाज के दौरान देर शाम में उनकी मौत हो गयी.
इधर सुंदरी बाजार वासियों ने गल्ला दुकान से एक कोबरा सांप को बाहर निकाल कर मार डाला. मृतक मोख्तार सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, जबकि मथुरापुर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. मथुरापुर के ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार और मृद भाषी व्यक्ति थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.