सीवान : हसनपुरा में 553 कोरोना वीरो को लगेगा कोविसील्ड का टीका

सीवान के हसनपुरा में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश मे 16 से 21 जनवरी तक प्रथम फेज में अभियान के तहत कोरोना वीरो को टीका लगाया जायेगा. इसी क्रम में अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के अगुआई में सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार अपराह्न कोरोना वैक्सीन का पहला खेप गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा लाया गया. जहां एमओआईसी डॉ अभय कुमार व हेल्थ मैनेजर पुष्पा की उपस्थिति में स्टोरकीपर विजेंदर कुमार प्रसाद द्वारा वैक्सीन बॉक्स को रिसीव कर सीओ की देख-रेख में रेफ्रिजरेशन रूम में रखा गया.
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि शनिवार से शुरू हो रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान की सारी तैयारिया पूरी कर ली गई है. ऑक्सफोर्ड व एस्ट्रोजेनिका द्वारा निर्मित कोविसील्ड का 55 वायल का पहला खेप पहुच चुका है. कोविसील्ड के एक वायल में 10 डोज तैयार होगा. 16 जनवरी से 21 जनवरी तक चलने वाले टीकाकरण अभियान प्रतिदिन सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हो अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. जिसमें आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलिटेटर, सेविका, सहायिका, समेकित बाल विकास कार्यालय के कर्मियों, सीएचसी कर्मियों समेत हसनपुरा के कुल 553 कोरोना वीरो को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा. इसके लिये सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स का को-विन पोर्टल पर पूर्व में ही निबंधन हो चुका है.
मौके पर डॉ महेंद्र कुमार, डॉ अमर नाथ चौरसिया, प्रधान सहायक जयंत कुमार, बीसीएम सुनीता कुमारी, यूनिसेफ के रामाकांत प्रसाद, केयर इंडिया के मनीष कुमार समेत सभी फ्रंट लाईन वर्कर मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.