Abhi Bharat

गुठनी के भगवानपुर दलित टोला में 5 दर्जन झोपड़ियाँ जलकर राख

सीवान के गुठनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर दलित टोला में बुधवार को आग ने भीषण तबाही मचाई.आगलगी में यहाँ करीब पांच दर्जन झोपड़िया जल कर राख हो गयी जिससे न सिर्फ लाखो की सम्पत्ति स्वाहा हो गयी बल्कि दो दर्जन से ज्यादा लोग घर से बेघर हो गये हैं.आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है ऐसी संभावना जताई जा आरही है कि हाई टेंशन तार के स्पार्किंग से आग लगी थी.

जैसे ही गांव के लोगो को आग की भनक लगी, आनन-फानन में आग बुझाने में जुट गए तथा इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही सीओ रामबचन राम ने फायर ब्रिगेड को फोन कर मौके पर पहुच गए लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आग का रुप बहुत ही बिकराल हो गया था। देखते देखते पूरा दलित टोला जलकर राख हो गया। जिसमे लक्ष्मण राम, मैनेजर राम, सचितानंद, रामकली, कुवर, शम्भू लाल, हीरालाल, उपेंद्र, धर्मेंद्र, लक्ष्मी देवी, प्रभा देवी, रामशंकर, लखेंद्र, रूपम, दयाशंकर, कमलेश, बंका, ग्वालि, उमेश, उमाशंकर, सुरेश, जगलाल, हरदेव, मनोज, गणेश, राजेश राम सहित कई लोगो का घर जल गया, जिसमें गेहू, चावल, कपडा, पेटी बक्सा सहित लाखो रूपये नगदी जलकर राख हो गया। वही इसी टोले के होसिला राम के एक गाय की झूलसने से मौत हो गई। दूसरी ओर अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गुठनी सीओ रामबचन राम व थानाध्यक्ष मो.अकबर ने को बुझाने में मदद करने के साथ साथ अग्निपीड़ित परिवारो को यथा संभव मदद का आश्वासन दिया। 

You might also like

Comments are closed.