सीवान : हसनपुरा में 35 लोगों का कोरोना जांच के लिए लिया गया सैंपल
सीवान के हसनपुरा प्रखंड के तेलकत्थु पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय सह माध्यमिक उच्च विद्यालय तेलकत्थु के परिसर में बने कोविड-19 टेस्टिंग कम सैंपल कलेक्शन सेंटर में मंगलवार को 35 लोगों का कोविड-19 के लिए सैंपल कलेक्शन किया गया.
जांच शिविर का आयोजन सिविल सर्जन वाई एन शर्मा के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हसनपुरा डॉ अभय कुमार तथा डॉ अमरनाथ चौरसिया की देख-रेख में सम्पन्न हुआ. इस दौरान डॉ अभय कुमार ने बताया कि अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूर जो होम क्वारेंटाइन में रह रहे थे, का कोरोना जांच के लिये सैंपल ओरोफेरेंगीएल स्वैब कलेक्शन लिया गया है. सभी 35 लोगों की जांच रिपोर्ट तीन से चार दिन में आ जायेगी.
मौके पर डॉ रविशंकर सिंह, डॉ नफीस आलम, स्टोर इंचार्ज बृजेन्द्र प्रसाद, लैब टेक्नीशियन असलम फारूकी, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिरुद्ध प्रसाद, राजीव कुमार, वीरेंद्र यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.