सीवान : कालाबजारी को जा रहे 30 क्विंटल चावल लदा ट्रैक्टर जब्त, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

सीवान के बड़हरिया प्रखंड में खाद्यान की कालाबजारी को लेकर एमओ कैसर जमाल ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें एमओ ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक, अज्ञात ट्रैक्टर मालिक और अज्ञात खाद्यान की मालिक को नामजद किया है. इधर, पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते ही इसकी पहचान में लग गई है.
बता दें कि शनिवार की सुबह साढ़े तीन बजे भोर में छक्का टोला ईदगाह के समीप कलाबाजारी के लिए जा रहे एक ट्रैक्टर खाद्यान को जब्त किया गया है. जिस पर 30 क्विंटल चावल लदा हुआ था. एएसआई शैलेन्द्र राय ने ट्रैक्टर को थाना में जब्त कर लिया था. जिसकी जांच एसडीओ राम बाबु बैठा ने की थी.

इधर, सीमावर्ती क्षेत्र के डीलर की जांच करने के लिए बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, एमओ कैसर जमाल की एक टीम गठित कर इसकी जांच करने को कहा था. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द गाड़ी मालिक की पहचान कर करवाई की जाएगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.