सीवान : बड़हरिया में किराना दुकान से 25 हजार नकद रुपये की चोरी

सीवान में लॉकडाउन के दौरान जहां लोग अपने घरों में बंद रह रहे हैं वहीं शातिर चोर अब दुकानों को अपना निशाना बनाने लगे हैं. बीती रात शातिर चोरो ने बड़हरिया थाना क्षेत्र के निजाम मार्केट में स्थित एक किराना दुकान में हजारों रुपये की चोरी कर डाली.
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात बड़हरिया मुख्य बाजार के निजाम मार्केट में स्थित नईम किराना स्टोर में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ तकरीबन 25 हजार नकद रुपए लेकर चलते बने. शनिवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आया तो उसे इस बात की जानकारी हुई.

गौरतलब है कि दुकान बड़हरिया थाना से महज 100 गज की दूरी पर मुख्य बाजार में स्थित है. एक तरफ कोरोना महामारी से लॉकडॉउन के कारण लगी पाबंदी से दुकानदार परेशानी का सामना कर रहे हैं, वहीं इस प्रकार की दुकानों में चोरी होने से वे दोहरी मार झेलने को विवश हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.