दरौली के डूमरहर मे आग लगने से 25 घर जल कर राख
सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के डूमरहर गाँव मे आग लगने से जहाँ पूरी दलित बस्ती जल कर राख हो गई,घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि डुममरहर गाँव मे करीब 10 बजे किसी के झोपड़ी में चिंगारी से आग लग गया,जब तक लोग कुछ समझ पाते,आग पूरी बस्ती को अपने आगोश मे ले लिया,अस्थानीय लोगो का कहना था कि ज्यादा रात होने की वजह से सभी लोग खाना खा कर सो गये,ओर जब तक उठते आग ने उनको चारो तरफ से घेर लिया,घर के अंदर सोई महिलाओ व बचो को किसी तरह बचाया गया,लोगो की चीख पुकार की आवज सुन कर आस पास के लोगो ने पहुँच कर आग पर काबू पाने का प्रयाश किया,जबकि घर के अंदर बांधे गए पशुओ को किसी तरह बचाया गया,जिसमे बीस से अधिक भैस व 10 गाय थी,लोगो का कहना था आग में उनका कपड़ा,गहना, कागजात, पैसा,आनाज,सभी सामान जल कर राख हो गया,घटना की सूचना मिलते ही दरौली सीओ व बीडीओ,थाना प्रभारी ने आकर सभी पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने का घोसड़ा किया,जिनलोगो का घर जल गया उनमे,रामलाल राम,तुलसी राम,नंदकिशोर राम,राजकिशोर राम,प्रेमनाथ राम,हिरदयानंद राम,राजेश राम,कालीचरण राम श्रीकिशुन राम,गोपाल राम,बलखिला राम,जिर्योधन राम,भोला राम,गायन्ति देबी, चिन्ता कुँवर,लछमण राम,रामबेलाश राम,संजय राम,मैनेजर राम,सुनील राम,
महेंद्र राम,नितेन्द्र राम,शैलेश राम,सूरज कुमार, दयानंद राम,मौजूद है,
सीओ सनजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि आज शाम तक उपलब्ध करा दिया जायेगा,
Comments are closed.