Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में विद्युत स्पर्शाधात से 20 वर्षीय युवक की मौत

सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाजार सूरहिया निवासी सत्येंद्र पाठक का पुत्र अमित कुमार पाठक का कल रात्रि में विद्युत स्पर्शघात से मौत हो गई.

बताया जाता है कि अमित कुमार पाठक रात्रि के 7:00 बजे करीब बड़हरिया बाजार से अपने घर जा रहा था कि गांव के सड़क पर बिजली का तार पहले से टूट कर गिरा हुआ था और उस सड़क पर पहले से जलजमाव था. जैसे ही अमित पाठक उस जलजमाव को पार कर रहा था कि उसमें बिजली का करंट प्रवाहित होने के कारण अमित कुमार पाठक उसकी चपेट में आ गया और गिर पड़ा. गांव वालों ने यह देख अमित को पीएचसी बड़हरिया में तुरंत भर्ती कराया. जहां चिंताजनक हालत देख डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

वहीं मौत के बाद अमित पाठक का शव घर लाया गया. शव आते ही देख उसके माता-पिता भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. अमित पाठक पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था और अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था. बाजार में पुलदारी कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसके मौत के बाद परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है.

बताते चलें कि अमित पाठक की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही मानी जाएगी, क्योंकि बड़हरिया दीनदयाल नगर से अमित पाठक के घर तक बिजली की तार बांस बल्ला के सहारे उस बाजार सुरहिया के अमित पाठक के घर तक बिजली पहुंचाई गई थी. इस बांस बल्ला और टेलीफोन के पोल से बिजली की तार वहां तक पहुंचाने की अनुमति बिजली विभाग के कर्मी दिए कैसे. यह देख उसमें विभाग की लापरवाही कही जा सकती है. अभी भी समय है उस पोल और तार को ठीक किया जा सकता है, नहीं तो और कई अमित पाठक जैसे युवक इस लापरवाही के शिकार हो सकते हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.