सीवान : दिन-दहाड़े हथियार के बल पर 18 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई लुटेरों की तस्वीर
सीवान से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े कैश कलेक्शन करने वाली एक कंपनी के कर्मचारियों से हथियार के बल पर 18 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर दुर्गा मंदिर रोड की है.
बताया जाता है कि कैश कलेक्शन करने वाली कंपनी सीएमएस के दो स्टाफ शशि दुबे और निरंजन कुमार वीटू और बाजार इंडिया से छः और 12 लाख रुपए कलेक्शन कर बैंक में जमा कराने के लिए बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर नगर थाना पुलिस के साथ-साथ एसपी अभिनव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
घटनास्थल के समीप लगे एक दुकान की सीसी टीवी कैमरे में लुटेरों के भागने की सारी फुटेज पुलिस के हाथ लगी है. जिसमें यह दिख रहा है कि तीनो अपराधी हेलमेट लगाए हुए हैं और बाइक से भाग रहे हैं. वहीं रास्ते में जल-जमाव होने के कारण तीनों की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ती है, जिसके बाद तीनों अपना हेलमेट लगाकर रुपयों से भरा बैग लेकर पैदल ही फरार हो जाते हैं. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया, जो कि चोरी की बताई जा रही. फिलवक्त, पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अपराधियों के कपड़ों और हुलिए के आधार पर उनकी तलाश में जुटी हुई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.