सीवान : बड़हरिया सीएचसी के जीएनएम एवं एएनएम समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव
सीवान में बड़हरिया सीएचसी के जीएनएम एवं एएनएम समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद प्रखंड के स्वास्थ्यकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
बता दें कि बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में प्रखंड के विभिन्न गांव के कुल 41 लोगों का सैंपल लेकर रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई. जिनमें 16 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उनमें बड़हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक जीएनएम और एक एएनएम, कैल गढ़ के दो, मुसहरी के एक, दीनदयाल पुर के दो, बड़हरिया के एक, नत्थू छाप के एक, मझौलिया के एक, सरैया के एक, चयन छपरा के एक, भामोपाली के एक, बलेथा के एक, सहित 16 पॉजिटिव लोग शामिल है.
इसकी पुष्टि लेखापाल सुभाष चंद्र महतो लैब टेक्नीशियन प्रभात कुमार उपाध्याय डाटा ऑपरेटर दिलीप कुमार ने की. वहीं एक साथ इतने लोगों के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ-साथ प्रखंड वासियों में दहशत फैल गयी है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.