सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में 15 वर्षीय किशोरी की जलकर मौत
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को संदेहास्पद स्थिति में एक 15 वर्षीय किशोरी की जलकर मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गाँव की हैं. मृत्त किशोरी का नाम निशा उर्फ़ सोनी कुमारी बताया जा रहा है जो बालचंद हाता गाँव निवासी गौतम मांझी की पुत्री थी.
घटना के सम्बन्ध में मृत्तका के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम वह घर में लकड़ी और कोयला के चूल्हे पर खाना पका रही रही थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली आग की लपट ने उसे कपड़े को पकड़ लिया. जिससे वह आग की चपेट में आगयी और जलने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि आग पकड़ने के दौरान उसके भाईयों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, किशोरी ने पारिवारिक कारणों से नाराज होकर आग लगाकर ख़ुदकुशी की है. हालाकि अभी किसी भी बात का खुलासा नहीं हो सका है.
फिलवक्त पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मुफस्सिल थान्ध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही सही तथ्यों के खुलासा होने में सफलता मिलेगी.
Comments are closed.