Abhi Bharat

सीवान : शौच करने गये 12 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत

सीवान के एमएच नगर थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव में शौच करने गये 12 वर्षीय किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना शनिवार अपराह्न लगभग तीन बजे की है. मृत किशोर की पहचान एमएच नगर थानाक्षेत्र के गोपी-पतियाव पंचायत के कन्हौली निवासी संजय राम का पुत्र करण कुमार राम उर्फ खेसारी के रूप में हुई है.

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृत किशोर गांव के ही हमउम्र तीन-चार लड़को के साथ तालाब के समीप शौच करने गया था. शौच के बाद तालाब में पानी छूने के दौरान करण का पैर फिसल गया. जिससे वो तालाब के अंदर गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. खेसारी को तालाब में डूबता देख साथ मे आये बच्चे शोर मचाते हुये इसकी सूचना ग्रामीणों व करण की परिजनों को दी. सूचना पर ग्रामीण व परिजन तालाब की तरफ दौड़े. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. किशोर तालाब में डूब चुका था. आनन-फानन में गांव के युवकों द्वारा तालाब में गोता लगा किशोर के शव को बाहर निकाला गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया मनोरंजन साह द्वारा पीड़ित परिजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाते हुये कबीर अंत्येष्टि योजना मद से तीन हजार रुपये नगद राशि मृतक के पिता को दी गई तथा हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया. मौके पर राधा कुमार साह, श्रद्धानंद राम, शंकर डीलर, डॉ धनंजय सिंह, जितेंद्र साह, सनाउल्लाह खान, धनंजय कुशवाहा, फहद अली, रामलखन प्रसाद, सुजीत सिंह, चंद्रशेखर राम, बनारसी यादव, रमेश यादव, पप्पू कुशवाहा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.