Abhi Bharat

सीवान : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 10वां शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित

सीवान में रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की सीवान यूनिट द्वारा 10वां शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां 200 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद ने कहा कि भारत में जो केंद्र सरकार है और जो राज्य सरकार है वह सिर्फ सरकारी स्कूलों के शिक्षक को सम्मानित करने का काम करती है पर आज तक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को किसी ने सम्मानित करने का काम नहीं किया है. जबसे एसोसिएट बना तब से प्राइवेट स्कूल के एक लाख से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया है. इसीलिए दो लाख से ज्यादा लोग एसोसिएशन से जुड़ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल को किसी तरह का सरकार का मदत नहीं मिलता है, जो पेरेंट्स फी देते हैं उसी से स्कूल चलता है. कोरोना काल में प्राइवेट स्कूलों को बहुत नुकसान हुआ. 98% स्कूलों ने छात्रों फीस माफ किया, सरकार ने करोना काल में स्कूल में सड़ रही बसों का भी टैक्स लिया, रोड टैक्स लिया गया, रोड परमिट भी लिया गया, कोई सहयोग सरकार के तरफ से नहीं मिला. कोरोना काल में स्कूल बंद होने से आर्थिक स्थिति से परेशान हो गए थे प्राइवेट शिक्षक, गवर्नमेंट कॉलेज में जहां 20 हजार में एडमिशन होता था अब 10 लाख रुपया लेना शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने भी तय कर दिया है कि अब आपको दो लाख मे बीएड करना है, एमएड करना है.

वहीं इस अवसर पर जिले के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. मौके पर जिला अध्यक्ष प्रभातचंद्र, जिला सचिव शिवजी प्रसाद सहित जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों के डायरेक्टर, प्रिन्सिपल, शहर के शिक्षाविद और गणमान्य लोग मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.