सीवान : डायट में बना 100 बेडो वाला डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर, कल से होगी मरीजों की भर्ती
सीवान में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एक राहत देने वाली खबर है, जहां सदर अनुमंडल अंतर्गत आने वाले मरीजों के लिए एक 100 बेडो वाले डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की स्थापना की जा रही है. शहर के महादेवा रोड मालवीय चौक के समीप स्थित डायट में बने इस डीसीएचसी को सोमवार से मरीजों के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि रविवार को सीवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने डायट स्थित डीसीएचसी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई. डीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अब धीरे-धीरे जिले में भी डेडिकेटेड अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. उसी के तहत यह सेंटर बनाया गया है, जिसकी सोमवार यानी कल से शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इसमें 100 बेड की सुविधा तत्काल उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि पहले से महाराजगंज में अस्पताल चल रहा है.
मौके पर डीडीसी दीपक कुमार सिंह, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा एवं डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन सहित संबंधित और अधिकारी मौजूद रहें. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.