सीतामढ़ी : डंफर से कुचलकर युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

सीतामढ़ी के परिहार के सिसौटिया में डंफर की ठोकर से युवक की मौत हो गयी. वहीं घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि परिहार प्रखंड के सिसौटिया गांव के समीप मंगलवार को तेज रफ़्तार डंफर ने एक युवक को कुचल दिया. घटना स्टेट हाईवे 87 की है. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सिसौटिया गांव निवासी धरमवीर मंडल के 17 वर्षिय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई.
वहीं घटनास्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटते हुए सामाचार प्रेषित तक सड़क जाम किया था और उचित मुआवजे का मांग कर रहे थे. वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, ग्रामीणों का मानना है कि डंफर सड़क निर्माण कंपनी का था जो आगे पथ निर्माण कर रहा है. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.