सीतामढ़ी : हीरो एजेंसी के मुंशी से हुए 17 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार, पिस्टल व देसी कट्टा के साथ चार लाख 88 हजार रुपये बरामद
सीतामढ़ी में हुए हीरो एजेंसी के मुंशी से 17 लाख लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय द्वारा गठित टीम ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक पिस्टल व एक देसी कट्टा के साथ-साथ लूट के चार लाख 88 हजार रुपये बरामद हुए हैं. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधियों में अमित कुमार पिता राज किशोर प्रसाद, मुहल्ला- ब्रह्मस्थान सीतामढ़ी, उमेश चौधरी पिता राम सेवक चौधरी, ग्राम- क़चोर, थाना- कन्हौली और मोनु सिंह उर्फ़ नीरज सिंह पिता रामबाबु सिंह, मुहल्ला- महावीर स्थान, सीतामढ़ी को गिरफ़्तार किया गया है. अमित और उमेश के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
फिलवक्त, पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विशेष पूछताछ के लिए पुलिस ने एजेंसी के मुंशी को भी हिरासत में लिया है. इस प्रकरण के मास्टरमाइंड का खोज अभी भी जारी है. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.