सीतामढ़ी : एसपी द्वारा गठित टीम संख्या चार लगातार कर रही क्षेत्र में मोटरसाइकिल गश्ती
सीतामढ़ी में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का सख्ती से पालन को लेकर एसपी द्वारा गठित टीम संख्या 4 पूरे जिले में कार्य कर रही है. जिले के लगभग सभी थाना में इसे सुपुर्द किया गया है, इसको आमतौर पर टाइगर मोबाइल के रूप में जानते हैं.
बता दें कि सुरसंड थाना के अवर निरीक्षक रामलगन यादव के नेतृत्व में पुलिस बल में सुमन कुमार, मनीष कुमार, पंकज कुमार, अभिजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मिथुन कुमार, राज कुमार, अश्विनी कुमार के साथ मोटरसाइकिल गश्ती करते हुए सुरसंड नगर के विभन्न मार्गो व थाना क्षेत्र के कुम्मा, अदलपुर, हरारी दुलारपुर, विररख, हनुमान चौक, कोवारी, शंकर चौक, भीमराव आंबेडकर टावर,अशोक चौक, विद्यापति नगर, ब्लॉक गेट, न्यू फोर लेन, महाराजा शैलहश चौक, मीना बाजार, जवाहर चौक, बुढ़वा पोखर, ब्रह्स्थान चौक ,गोपालपुर, नवाही, श्रीखण्डी भिट्ठा, भिट्ठामोड़ चौक कोरियाही व परिहार, बेला, थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव व हाट बाजारों व सड़कों में बेवजह घूम रहे मनचलो व कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्ती से पेश आ रहे हैं.
वहीं अवर निरीक्षक रामलगन यादव लोगों से मास्क लगाकर रहने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने का अपील करते नजर आए. टीम संख्या 4 के जरिये अपराध पर नकेल कसने का भी है, कयास लगाया जा रहा है कि इसके माध्यम से गश्ती के दौरान जांच पड़ताल से अपराधी छवि वाले लोगों की गतिविधियों पर भी नजर रखा जा सकता है. वहीं पुपरी के एएसपी प्रमोद कुमार यादव ने शुक्रवार की शाम थल बल के साथ सुरसंड शहर पहुंच कर लॉकडाउन का जायजा लिया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.