सीतामढ़ी : कोरोना के टीकाकरण और रख-रखाव को लेकर सुरसंड में विशेष बैठक आयोजित
सीतामढ़ी में बुधवार को सुरसंड समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड-19 टीकाकरण, भंडारण एवं जन जागरूकता के मुद्दे पर टास्क फोर्स की एक विशेष बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने की.
बैठक में आगामी कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण पर विधिवत मुहिम चलाकर इसे सफल बनाने की योजना तैयार हुई. आयोजित बैठक में प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह द्वारा कर्मियों के बीच कई सारे दायित्वों को बताया गया. जिसमें डॉ आरके सिंह ने कहा इस टीकाकरण में विभागीय, प्रशासनिक, स्वंयसेवी संस्था और जनप्रतिनिधियों का हरेक तरह से योगदान होना चाहिए तब जाकर हम लोगों को सफलता मिलेगी. कोरोना की वैक्सीन प्रत्येक गांव टोले मोहल्ले के प्रतेक व्यक्ति तक पहुंचाना है. डॉ सिंह ने यह भी कहा की कोरोना से बचाव सह टीकाकरण के बारे में जनजागरूकता एवं भ्रामक प्रचार से बचाव हेतु मस्जिदों से एलान किया जाए.
वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने चिकित्सा प्रभारी को आश्वासन दिया कि हर तरह से उन्हें सहयोग मिलेगा. बैठक में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विनय भूषण, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, कमांडेंट एनसीसी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कमरे आलम, बी.एम केयर इंडिया प्रभात कुमार, पिरामल फाउंडेशन के बीपीओ मनोज कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद्मराज भारद्वाज उर्फ पिंटू, नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक कुमार चौधरी, कई मस्जिदों के इमाम साहब की उपस्थिति हुई समेत कई अधिकारी सह कर्मी मौजूद थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.