Abhi Bharat

सीतामढ़ी : राजकीय पॉलिटेक्निक में अमानत बैच की समाप्ति पर एक दिवसीय सेमिनार अयोजित

सीतामढ़ी में बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक सीतामढ़ी के प्राचार्य डॉ वरुण कुमार रॉय के निर्देशानुसार अमानत बैच की समाप्ति पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यातिथि सीतामढ़ी जिले के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय सुनील कुमार, सुरसंड अंचलाधिकारी संजय कुमार, बाजपट्टी कानूनगो अभिषेक कुमार सिंह एवं संस्थान के अमानत कोर्स के प्रभारी प्रोफेसर मुन्ना प्रसाद ने अपना वक्तव्य दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर मुन्ना प्रसाद ने प्राचार्य महोदय के भेजे गए शुभकामनाएं के साथ किए. साथ ही जिले हो रहे सर्वे में अमीन की भूमिका पर प्रकाश डाला. वहीं जिला से आए बंदोबस्त पदाधिकारी ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के तहत चल रहे कार्यो के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया. कानूगो बाजपट्टी ने नए सर्वे में भूमि विवाद के निष्पादन के लिए कानूनगो की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की.

उन्होंने बताया कि आप अपने जमीन का स्वामित्व स्थापित करने के लिए किन-किन कागजात की आवश्यकता पड़ती है.
वहीं कार्यक्रम के अंत मे सुरसंड अंचलाधिकारी ने भूमि विवादों के विभिन्न पहलू एवम उसके निष्पादन में अमीन की भूमिका पर जोर दिया. पूरे कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया गया. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.