सीतामढ़ी : लॉकडाउन में हीरो एजेंसी के मुंशी से 17 लाख रुपये की लूट
सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां लॉकडाउन में रविवार को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के के मुंशी से 17 लाख रुपये लूट लिए. घटना सीतामढ़ी शहर से बिल्कुल सटे पुनौरा थाना क्षेत्र की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के मेजरगंज बाजार स्थित न्यू मेजरगंज ऑटोमोबाइल हीरो एजेंसी का मुंशी ललन सिंह सीतामढ़ी स्थित अपने डेरा से रुपए से भरा बैग लेकर एजेंसी जा रहा था. रीगा-सीतामढ़ी रोड में खैरबा चौक से पश्चिम आरओएस स्कूल के समीप अपाची एवं एफजेड बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये लूट लिया और फिर सीतामढ़ी शहर की ओर भाग गए.
बता दें कि एसपी हरकिशोर राय ने लूट की इस वारदात की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि जैसा कि मुंशी का कहना है कि वह रुपये लेकर जा रहा था तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट लिए. घटना की सूचना के बाद छानबीन शुरू हो गई है. लूट की घटना के बाद मुंशी ने एसपी को फोन करके जानकारी दी. वहीं घटनास्थल पर मुख्यालय डीएसपी वन पीएन साहू, टेक्निकल सेल के प्रभारी उपेंद्र महतो, पुनौरा थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, रीगा थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सभी पदाधिकारी अपने स्तर से छानबीन में जुटे हैं. (सीतामढ़ी से संवाद सहयोगी मणिकांत झा एवं हिमांशु के साथ किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.