सीतामढ़ी : डीएम ने जन समस्याओं को सुन किया ऑन स्पॉट निष्पादन
सीतामढ़ी में शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिलाषा ने समाहरणालय में आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. वहीं कई शिकायतो का ऑन स्पॉट निष्पादन किया.
बता दें कि जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यलय कक्ष में शुक्रवार को आम-जन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना. उन्होंने कई प्राप्त शिकायतो के आलोक में संबंधित अधिकारियों को फोन कर त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जिलाधिकारी द्वारा कई शिकायतो का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया.
गौरतलब है कि अधिकतर भूमि विवाद, वासगीत पर्चा, अतिक्रमण, आवास योजना, राशनकार्ड, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित मामले आये. जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनशिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए उसका त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करे.
मौके पर ओएसडी मुमुक्षु कुमार चौधरी, विकास कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.