Abhi Bharat

सीतामढ़ी : दर्जनों पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पदों की संपन्न हुयी मतगणना, निर्वाचित हुए कई नए चेहरे

सीतामढ़ी जिले के कई प्रखंडों में दर्जनों पैक्स अध्यक्ष व सदस्य पद पर हुए चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार को संपन्न हुआ. जिसमे कई नए चेहरों ने अपना विजय पताका लहराया.

बता दें कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यलय स्थित टीपीसी भवन में मंगलवार को पांच पंचायतों में हुए पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों का शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुयी. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवेन्द्र कुमार, बीपीआरो सह सहायक प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी ज्ञानेंन्द्र कुमार झा ने बताया कि करड़वाना पैक्स से अध्यक्ष पद उमेश राय को कुल 608 मत मिले, वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी जीतेंद्र कुमार को 431 मत प्राप्त हुए उमेश राय को 177 मतों से विजयी घोषित किया गया.

कोरियाही पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित मदनमोहन झा को कुल 376 मत प्राप्त हुए तो उनके प्रतिद्वंद्वी मो फूल मोहम्मद को 319 मत प्राप्त हुआ. डाढ़ावारी पंचायत रोहित कुमार को 378 तो उनके प्रतिद्वंद्वी सुजाता चौधरी को 190 मत प्राप्त हुए रोहित कुमार को 188 मतों से विजयी घोषित किया गया. वहीं मलाही पंचायत में 272 मतों से विजेता मुरारी प्रसाद सिंह को 616 मत तो प्रतिद्वंद्वी शोभित कुमार ठाकुर को 272 मत प्राप्त, श्रीखण्डी पश्चमी पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र पांडेय 584 व प्रतिवंदी हरिशंकर राय 386 मत मिले हरेन्द्र पांडेय ने अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए. अपने प्रतिवंदी हरिशंकर राय को 198 मतों से पराजित किया.

मौके पर बीसीओ संजीव कुमार भी उपस्थित थे. निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ देवेन्द्र कुमार ने प्रमाण पत्र दिये. वहीं प्रखंड बीपीआरो गायनेन्द्र कुमार झा कर्मी सुशील कुमार शर्मा, मो मुस्ताक मैजूद थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.